मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MLA Bhupenrda bhiyani resigns, big jolt to AAP in gujarat
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (13:00 IST)

भूपेंद्र भयानी का AAP को बड़ा झटका, गुजरात विधानसभा से दिया इस्तीफा

भूपेंद्र भयानी का AAP को बड़ा झटका, गुजरात विधानसभा से दिया इस्तीफा - MLA Bhupenrda bhiyani resigns, big jolt to AAP in gujarat
Bhupendra Bhayani news in hindi : गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भूपेंद्र भयानी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस घटनाक्रम को आप के लिए एक झटका माना जा रहा है।
 
जूनागढ़ के विसावडर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भयानी ने गांधीनगर में सुबह गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने भयानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

कहा जा रहा है कि बोटाद विधायक उमेश मकवाना और गरियाधर विधायक सुधीर वाघानी भी आप को अलविदा कह सकते हैं।
 
सोशल मीडिया पर जारी उनके इस्तीफे की प्रति के मुताबिक भयानी ने कहा कि वह विधायक पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस फैसले के पीछे किसी कारण का उल्लेख नहीं किया। 
 
भयानी पिछले साल विधानसभा चुनाव में चुने गए आम आदमी पार्टी के 5 विधायकों में से एक थे। इस चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था। यह पहली बार था जब आप ने इस विधानसभा चुनाव में कोई सीट हासिल की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
सिकुड़ रही है डल झील, छोटे तालाब में बदलने का खतरा