गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kesarkar said false things about Bal Thackeray
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (21:48 IST)

केसरकर ने बाल ठाकरे के बारे में झूठी बातें कही, अनिल परब ने साधा निशाना

केसरकर ने बाल ठाकरे के बारे में झूठी बातें कही, अनिल परब ने साधा निशाना - Kesarkar said false things about Bal Thackeray
नागपुर। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने मंगलवार को शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से दाखिल अयोग्यता याचिकाओं पर बहस के दौरान बाल ठाकरे के बारे में कथित तौर पर झूठी बातें बोलने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर पर निशाना साधा।
 
उन्होंने दावा किया कि केसरकर ने बहस के दौरान कहा कि बाल ठाकरे लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते थे और उन्होंने पार्टी में किसी भी चुनाव प्रक्रिया की अनुमति नहीं दी थी। केसरकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं।
 
यहां स्थित राज्य विधान भवन परिसर में बातचीत में परब ने कहा कि अयोग्यता याचिकाओं पर बहस के दौरान दीपक केसरकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने पार्टी में किसी भी चुनाव प्रक्रिया की अनुमति नहीं दी और लोकतंत्र को सम्मान नहीं दिया। बालासाहेब की विचारधारा को मानने वाले लोग ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 1999 से आज तक (पार्टी में) कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कहने से पहले केसरकर को अध्ययन कर जानकारी जुटानी चाहिए थी। उन्हें पता होना चाहिए था कि बालासाहेब कैसे थे और कैसे काम करते थे? परब ने कहा कि बालासाहेब कहते थे कि उन्हें 'फालतू लोकशाही' स्वीकार नहीं है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू से ही शिवसेना में होती रही है इसलिए केसरकर ने बहस के दौरान बालासाहेब के बारे में गलत बातें कही हैं।
 
पूर्व मंत्री ने केसरकर पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अदालत में कुछ और तथा बाहर कुछ और कहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में बालासाहेब के लिए कोई प्रेम नहीं है और इससे पता चलता है कि उनके दिल में बालासाहेब के लिए क्या है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta