मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mizoram Candidate's Assets Jump 797 Per Cent In 5 Years
Written By
Last Modified: आइजोल , शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (07:49 IST)

मालामाल हुए नेताजी, पांच साल में बढ़ गई 797 प्रतिशत संपत्ति

मालामाल हुए नेताजी, पांच साल में बढ़ गई 797 प्रतिशत संपत्ति - Mizoram Candidate's Assets Jump 797 Per Cent In 5 Years
आइजोल। मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरिनलियाना सैलो की कुल परिसंपत्तियां पिछले पांच वर्ष में 797 प्रतिशत बढ़ी है।
 
आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करते हुए मिजोरम इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पाया कि सैलो ने आगामी चुनाव के लिए सौंपे अपने हलफनामे में 3,22,85,100 रुपए की कुल संपत्तियों की घोषणा की है।
 
2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार उन्होंने 36,01,219 रुपए की कुल संपत्तियों की घोषणा की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुरुनानक जयंती पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर को मिली मंजूरी