मेनका गांधी बोलीं, सड़ चुकी है उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था
गाजियाबाद। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग पिछले 15 वर्षों में सड़ चुका है और पिछली सरकारों ने अधिकारियों से रिश्वत लेकर उनकी तैनाती की होगी।
मेनका ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए पिछली सरकारों को दोषी ठहराया और कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था अराजक स्थिति में है तथा इसे ठीक करना होगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जेवर-बुलंदशहर लूटपाट और कथित बलात्कार की घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजमार्गों पर सही से गश्त नहीं होने की वजह से यह घटना हुई।
वहीं, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने इस राजमार्ग पर महिलाओं से हुए कथित बलात्कार के मामले में ताजा मेडिकल जांच की मांग की है। एआईडीडब्ल्यूए अपनी दिल्ली इकाई की अध्यक्ष मैमूना मुल्ला के नेतृत्व में जेवर जाकर महिलाओं से मिली। यह माकपा का महिला संगठन है। (भाषा)