गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meerut residents got a gift on Rakshabandhan
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2024 (19:02 IST)

रक्षाबंधन पर मेरठ वासियों को मिला गिफ्ट, 30 मिनट में नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद

रक्षाबंधन पर मेरठ वासियों को मिला गिफ्ट, 30 मिनट में नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद - Meerut residents got a gift on Rakshabandhan
Meerut residents got a gift on Rakshabandhan : क्रांति की अलख जगाने वाले वीरों ने नारा दिया था कि दिल्ली दूर नहीं है। उस समय आजादी के परवाने मेरठ से मीलों का सफर तय करके दिल्ली पहुंचे और आजादी दिलाई। लेकिन वास्तव में मेरठ से दिल्ली की दूरी मिनटों में तय हो रही है। आज मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद तक का सफर 30 मिनट में तय हो रहा है।

मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के साथ 8 किलोमीटर अतिरिक्त सेक्शन के जुड़ने के साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब परिचालित हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं।

नमो भारत रेल का मेरठ साउथ स्टेशन तक आवागमन चालू होने पर यात्रियों के चेहरे खिल उठे हैं। यात्रियों का कहना है कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि रैपिड ट्रेन में वह सफर करेंगे, घंटों का सफर एक घंटे से भी कम में पूरा हो जाएगा। सरकार ने मेरठ साउथ तक का सफर पर्व से पहले शुरू कर दिया है। आज यह सफर करते लग रहा है कि रक्षाबंधन का गिफ्ट मिल गया है, भाई-बहन आसानी से मेरठ-साहिबाबाद तक के बीच मोदी, मुरादनगर और गाजियाबाद का सफर करके राखी पर्व को खुशनुमा बना सकते हैं। 
 
मेरठ के कैंट विधायक अमित अग्रवाल अपने जिले तक नमो भारत के आने से बेहद गद्गद् नजर आए। उनका कहना है कि फिल्मों में देखते थे कि जापान की सड़कों के ऊपर सड़क और ट्रेन गुजराती थी, हमारे भारत में ऐसा कब होगा, बचपन का सपना आज पूरा हो गया, नमो भारत ट्रेन सड़क के ऊपर से गुजर रही है, नीचे दूसरे वाहन, हमारी पुरानी ट्रेन सड़क पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है। यह सरकार के विकास की गाथा को बता रही है।
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे संचालित होगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6:00 बजे चलेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों- साहिबाबाद और मेरठ साउथ से रात 10:00 बजे रवाना होगी। नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद-मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए किराया 110 रुपए और गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास के लिए 90 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।
 
मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर के उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा होगी, जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार के दोनों ओर स्थित दो पार्किंग स्थल लगभग 13,000 वर्गमीटर में बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में लगभग 1,200 चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। 
 
आरआरटीएस स्टेशन को मेरठ और दिल्ली दोनों से आने वाले वाहनों के लिए आसान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें मुख्य सड़क से सीधी पहुंच है। दिव्‍यांग यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर एक निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्र और आसान पहुंच के लिए रैंप शामिल हैं, ताकि वे नमो भारत ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकें। इस स्टेशन में तीन लेवल हैं : ग्राउंड, मेजेनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म। इसकी लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई 36 मीटर और ऊंचाई 22 मीटर है।
ये भी पढ़ें
CM पद से हटाकर मेरा अपमान किया, X पर छलका चंपई सोरेन का दर्द, क्या होगा अगला कदम