• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati
Written By
Last Modified: नोएडा , शनिवार, 6 मई 2017 (07:46 IST)

मायावती के भाई के खिलाफ सूरजपुर में मामला दर्ज

Mayawati
नोएडा। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई एवं बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में एक महिला ने फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।
 
एसपी देहात सुनीति ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की जीटा वन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली मंजू शर्मा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार, दीपक गुप्ता, राजीव शर्मा आदि ने उनके पति को फ्लैट देने के नाम पर उनसे करीब 14 लाख रुपए हड़प लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या ये कहा था मुलायम ने पीएम मोदी के कान में?