रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. akhilesh yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 6 मई 2017 (07:50 IST)

क्या ये कहा था मुलायम ने पीएम मोदी के कान में?

क्या ये कहा था मुलायम ने पीएम मोदी के कान में? - akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ताजपोशी के समय मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में आखिर क्या कहा था? राजनीति में अबूझ पहेली बने इस सवाल का खुद अखिलेश यादव ने अपने अंदाज में जवाब दिया। हालांकि यह जवाब सही है या गलत यह कहना मुश्किल है।
 
अखिलेश की बात पर विश्वास करें तो उन्होंने कहा कि मेरे बेटे से बच कर रहना। खुद अखिलेश ने एक निजी समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में कहा - 'पिताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उस दिन प्रधानमंत्री के कान में कहा था कि यह मेरा बेटा है, इससे बच कर रहना।"
 
जब अखिलेश से सवाल पूछा गया कि क्या यह सच है? तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि मैंने पहले ही कहा था कि यकीन नहीं करोगे। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में उनके दल का वोट सेकुलर प्रत्याशी को जाएगा।
 
19 मार्च को योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर मुलायम-मोदी के बीच कान में हुई बात को लेकर लोगों में खासा कौतूहल था। कुछ दिन पहले संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्यों ने मुलायम से पूछा था कि वह बताएं कि प्रधानमंत्री से क्या कहा था, लेकिन मुलायम इस पर चुप ही रहे हैं और शुक्रवार को अखिलेश ने जिस तरह से इस सवाल को टाला उससे साफ है कि ये राज अभी राज ही रहने वाला है।
 
हालांकि अखिलेश ने अपने उन आरोपों को दोहराया कि भाजपा ने लोगों को बहकाकर वोट लिया। अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और विपक्ष की भूमिका निभाने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें
शहीद के बच्चों का खर्च उठाएगी आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा