रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maoist CPI in Jharkhand
Written By
Last Modified: हजारीबाग (झारखंड) , सोमवार, 22 मई 2017 (07:50 IST)

आपसी झगड़े में टीपीसी के सात कैडर मारे गए

आपसी झगड़े में टीपीसी के सात कैडर मारे गए - Maoist CPI in Jharkhand
सीपीआई (माओवादी) से टूटकर अलग हुए धड़े तृतीया प्रस्तुति समिति (टीपीसी) के दो गुटों के बीच जिले के केराडारी में एक मुठभेड़ में सात कैडर मारे गए।
 
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी भीमसेन तूती ने कहा कि 20 और 21 मई की मध्यरात्रि को हुई मुठभेड़ में सात कैडर मारे गए। निर्माण कंपनियों से वसूले गए धन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद मुठभेड़ हुई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगल में घटनास्थल से एक कटा हुआ सिर मिलने के अलावा टीपीसी के केवल तीन कैडर के शव बरामद किए गए है। तीनों की पहचान टीपीसी जोनल कमांडर सागर, सब जोनल कमांडर मनीष और जॉनसन के रूप में हुई है। कटे हुए सिर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
छेड़छाड़ की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने की आत्महत्या