• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tampering
Written By
Last Modified: मुंबई। , सोमवार, 22 मई 2017 (07:55 IST)

छेड़छाड़ की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने की आत्महत्या

छेड़छाड़ की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने की आत्महत्या - Tampering
मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रधानाचार्य ने 2 छात्राओं द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई छेड़छाड़ की शिकायत के बाद रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
 
पुलिस ने बताया कि शनिवार की शिकायत के बाद एक संगठन के कुछ सदस्य स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्रधानाचार्य के मुंह पर कालिख पोत दी। सांगोला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हारुन शेख ने कहा कि सांगोला के न्यू इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप खडतरने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान स्कूल में अतिरिक्त कक्षाएं लेते थे।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 लड़कियों ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि इन कक्षाओं के दौरान खडतरने उनसे छेड़खानी करते हैं। अधिकारी ने कहा कि एक संगठन के कुछ सदस्य शनिवार को स्कूल पहुंचे और उन्होंने खडतरने के चेहरे पर कालिख पोत दी। हमारे वहां पहुंचने से पहले प्रधानाचार्य स्कूल से निकल गया।
 
उन्होंने स्कूल में कुछ लोगों को सूचना दी कि वे पुलिस थाने जा रहे हैं लेकिन वे वहां नहीं जाए। उन्होंने पंढारपुर शहर में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रधानाचार्य के परिजनों ने संगठन के 9 सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच चल रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी को याद करते हुए भावुक हुए चिदंबरम