रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. many JDU MLAs are in touch with us : Tej Pratap Yadav
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (12:00 IST)

ससुर के JDU में शामिल होने पर बोले तेजप्रताप, हम भी देंगे बड़ी खबर

ससुर के JDU में शामिल होने पर बोले तेजप्रताप, हम भी देंगे बड़ी खबर - many JDU MLAs are in touch with us : Tej Pratap Yadav
पटना। लालू यादव के समधी, तेजप्रताप यादव के ससुर और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक चंद्रिका राय और कुछ अन्य विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने और जदयू (JDU) में शामिल होने के मुद्दे पर लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता दल (यू) के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। जल्द ही सबको इस बारे में पता लग जाएगा।
 
कभी कृष्ण और कभी शिव 'अवतार' में दिखने वाले तेजस्वी ने कहा कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, जो जल्द ही राजद के पाले में आएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय तेजप्रताप और चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या के संबंधों में तनाव की खबरें आई थीं। इसी के बाद दोनों परिवारों के संबंध पहले की तरह नहीं रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में परसा से विधायक चंद्रिका प्रसाद राय, केवटी से विधायक फराज फातमी तथा पालीगंज के विधायक जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद इन नेताओं को बारी-बारी से जद (यू) की सदस्यता ग्रहण कराई गई।