शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amit shah bihar elections virtual rally
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (17:46 IST)

बिहार में चुनावी शंखनाद, अमित शाह बोले- रैली का चुनाव से संबंध नहीं, RJD ने विरोध में बजाई थाली

बिहार में चुनावी शंखनाद, अमित शाह बोले- रैली का चुनाव से संबंध नहीं, RJD ने विरोध में बजाई थाली - amit shah bihar elections virtual rally
नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए प्रचार का शंखनाद हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में जनसंवाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा।

शाह ने कहा कि अब 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली आई है। पहले लोगों को लालटेन से काम चलाना पड़ता था, अब लालटेन का जमाना गया। शाह ने कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार की जनता ने ही लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि जो लोग बीमारी से लड़ रहे हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं। शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस रैली को बिहार की चुनावी सभा कहा, मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

शाह ने पूछा कि विपक्ष राजनीति कर रहा है और उसने लोगों के लिए क्या किया, उन्होंने नकदी हस्तांतरण, निशुल्क राशन जैसे मोदी सरकार के कल्याणकारी कदमों का हवाला दिया। कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ एनजीओ ने राहुल गांधी से कहा है कि जोर से बोलने से उन्हें अधिक वोट मिलेंगे।
वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने बजाई थाली : शाह की रैली को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई। शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने थाली बजाकर विरोध जताया।

राबड़ी देवी के आवास के बाहर सरकार के विरोध में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर नीतीश सरकार के साथ केंद्र सरकार और अमित शाह के वर्चुअल रैली का विरोध किया।