• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man lynched on suspicion of witchcraft in Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2023 (15:54 IST)

ओडिशा में जादू टोने के शक में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

ओडिशा में जादू टोने के शक में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या - Man lynched on suspicion of witchcraft in Odisha
संबलपुर (ओडिशा)। संबलपुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर जादू-टोना करने के मामले में 50 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना किसिंडा पुलिस थाना अंतर्गत डिमिरिकुडा गांव में सोमवार को घटी। घटना के वक्त शुकरू माझी अपने घर पर था जिस पर लोगों को जादू-टोने का शक था।
 
रायराखोल उप संभागीय पुलिस अधिकारी पीके मेहर ने कहा कि इस मामले में 32 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात हिरासत में ले लिया। आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। अधिकारी ने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले अपने 4 साल के बच्चे को खोने वाले आरोपी को शुकुरू माझी पर काला जादू करने का शक था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
 
माझी की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सोमवार रात करीब 4-5 लोग लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर उनके घर में घुस गए और उन्होंने माझी पर बेरहमी से हमला किया। किसिंडा थाने में प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) अंजलि कुंभर ने कहा कि हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मौके से लाठियां और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कारगिल विजय दिवस पर CM शिवराज ने शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर किया पुष्प-चक्र अर्पित