• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata minister and BJP MP enter verbal spat over blowing of car horn
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2025 (15:11 IST)

बंगाल में हॉर्न पर बवाल, भाजपा सांसद से भिड़ गए ममता के मंत्री

babul supriyo and abhijit gangopadhyay
west bengal news in hindi : पश्चिम बंगाल के मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच हुगली नदी पर बने विद्यासागर पुल पर कार का हॉर्न बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। 
 
सुप्रियो ने दावा किया कि तामलुक के सांसद गंगोपाध्याय ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि गंगोपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार रात को मंत्री ने ही उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने मेरी गाड़ी रोकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
 
उन्होंने कहा कि मंत्री हॉर्न बजाए जाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हॉर्न सुप्रियो की गाड़ी के पीछे नहीं बल्कि दूसरी कार के पीछे बजाया जा रहा था।
 
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने कहा कि सुप्रियो अपनी कार से बाहर निकले और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि, पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिकी मंत्री सुप्रियो ने दावा किया कि वह गंगोपाध्याय को केवल यह बताना चाहते थे कि उनकी गाड़ी हूटर बजाते हुए तेज गति से चल रही थी।
 
गायक व नेता सुप्रियो ने कहा कि लेकिन जब मैं (गंगोपाध्याय) उनके पास गया तो उन्होंने मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके सुप्रियो सितंबर 2021 में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
 
पिछले साल अक्टूबर में, तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और गंगोपाध्याय के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक के दौरान कहासुनी हुई थी।
ये भी पढ़ें
कब, कहां और कैसे मनाया गया था पहला गणतंत्र दिवस, जानिए पहले गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये रोचक जानकारी