बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata Banerjee serves Pani Puri, video viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (07:47 IST)

ममता ने ‘पानी पुरी’ बनाकर खिलाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Mamata Banerjee
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से जुड़ने का अभिनव तरीका अपनाते हुए दार्जिलिंग के दौरे के दौरान मंगलवार को सड़क किनारे एक स्टॉल पर पानी पुरी बनाई और बच्चों एवं पर्यटकों को उसे परोसा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें TMC सुप्रीमो को खस्ता खोखली पूरी आलू के साथ भरकर इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसते हुए देखा गया।
 
वह दार्जिलिंग में एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा संचालित एक स्टॉल में पहुंची और ‘फुचका’ (पानी पुरी) बनाने में अपनी विशेषज्ञता दिखाई। पश्चिम बंगाल में पानी पुरी को फुचका कहा जाता है।
 
वीडियो को साझा करते हुए टीएमसी ने ट्वीट किया: हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में SHG द्वारा संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची।
 
कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल की पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता भी खिलाया। बनर्जी ने स्टॉल के मालिक से पर्यटकों में से एक के लिए फुचका परोसने को कहा क्योंकि वह एक अतिथि के रूप आया है।
 
बनर्जी ने अपनी पिछली दार्जिलिंग यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोकप्रिय तिब्बती भोजन ‘मोमो’ बनाया था। 2019 में, दीघा के समुद्री रिसॉर्ट शहर से कोलकाता लौटते समय उन्होंने एक स्टॉल पर चाय तैयार की और लोगों को परोसी।
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?