गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Makhanlal Chaturved Puniyathithi
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (21:20 IST)

माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी - Makhanlal Chaturved Puniyathithi
मुंबई। माखन लाल चतुर्वेदी की 50वीं पुण्यतिथि पर मुम्बई में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित प्रसिद्ध संस्था-'हिंदुस्तानी प्रचार सभा' के सभागृह में राष्ट्र भाषा महासंघ, मुम्बई द्वारा 31 जनवरी को एक संगोष्ठी आयोजित की गई। विषय था- "माखन लाल चतुर्वेदी-एक भारतीय आत्मा : राष्ट्रीय जागरण के पुरोधा"। संस्था की महासचिव डॉ. सुशीला गुप्ता ने स्वागत भाषण में संस्था के परिचय के साथ संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की।वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, रवीन्द्र शुक्ला, अनुराग त्रिपाठी और प्रोफेसर डॉ. सतीश पांडे ने माखनलाल जी के जीवन और कृतित्व पर अपने विचार रखे।

अध्यक्षता कर रहे 'ब्लिट्ज़' के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर नौटियाल ने माखनलाल जी की निर्भीक पत्रकारिता से युवा जनों को प्रेरणा लेने की सलाह दी। शुक्ला ने कहा कि महात्मा गांधी म.प्र. के जिला होशंगाबाद के ग्राम बाबई केवल इसलिए गए थे क्योंकि वहां माखनलाल जी का जन्म हुआ था और वे उनकी जन्मभूमि को सम्मान देना चाहते थे। इससे जाहिर है कि गांधी जी के हृदय में माखनलालजी के प्रति कितना स्नेह था।

उन्होंने कहा कि कि आज समाज में महान क्रांतिकारी साहित्यकार पत्रकार विस्मृत होते जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम बाबई की स्थिति की जानकारी देते हुए वहाँ माखनलाल जी का कोई उपयुक्त स्मारक नहीं होने पर अफसोस जताया। कार्यक्रम का संचालन अनंत श्रीमाली ने किया और आभार सरोज जैन ने माना।