महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन बोले- पत्रकार हत्या मामले में संजय राउत का पत्र महज प्रचार हथकंडा...
नासिक। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को कहा कि रत्नागिरि में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके द्वारा लिखा गया पत्र महज प्रचार के लिए है। महाजन ने कहा कि राउत के पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री महाजन ने कहा, कल ही उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस घटना की तेजी से गहन जांच कराई जाएगी। राउत प्रचार पाने के लिए बयान दे रहे हैं। रत्नागिरि के राजापुर में 6 फरवरी को भूमि डीलर पंधारीनाथ आंबेरकर ने कथित रूप से एक कार से वारिशे (48) को कुचल दिया था और अगले दिन अस्पताल में उनकी (वारिशे की) मौत हो गई थी।
आंबेरकर को गिरफ्तार किया गया और उस पर आरोप है कि वह कथित रूप से उन लोगों को धमकाता था, जो इलाके में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे। जिस दिन यह घटना घटी थी, उसी दिन सुबह में एक स्थानीय मराठी अखबार में आंबेरकर के विरुद्ध वारिशे का एक आलेख छपा था।
महाजन ने कहा, यदि आंबेरकर को राजनीतिक संरक्षण मिला होता, तो उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई होती। ननार रिफाइनरी के बारे में फडणवीस के बयान तथा वारिशे की हत्या के बीच कोई संबंध नहीं है। राउत को याद करना चाहिए कि सारी चीजें महा विकास आघाड़ी सरकार के समय हुईं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)