गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharana Pratap wins Haldighati Yudh
Written By
Last Updated :जयपुर , मंगलवार, 9 मई 2023 (12:14 IST)

अकबर ने नहीं, महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी युद्ध

Maharana Pratap
जयपुर। राजस्थान के मध्यकालीन इतिहास का सबसे चर्चित हल्दीघाटी युद्ध मुगल सम्राट अकबर ने नहीं बल्कि महाराणा प्रताप ने जीता था। यह दावा राजस्थान सरकार की ओर से किया गया है।
 
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार इतिहासकार डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा के ताजा शोध का हवाला देते सरकार ने कहा कि साल 1576 में हुए इस भीषण युद्ध में अकबर को नाको चने चबाने पड़े और आखिर जीत महाराणा प्रताप की हुई। डॉ. शर्मा ने अपने शोध सबूतों के साथ प्रताप को इस युद्ध का विजेता बताया है।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 441 साल पहले जो भीषण युद्ध आज तक बेनतीजा माना जाता रहा था, अब  राजस्थान की भाजपा सरकार इसका परिणाम बदलने जा रही है।
 
दरअसल, हाल ही राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में भाजपा विधायक और राज्य सरकार के प्रतिनिधि मोहनलाल गुप्ता ने इस युद्ध में महाराणा प्रताप की विजय का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक शोध का हवाला देते हुए कॉलेज शिक्षा पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की इस विजय के उल्लेख किए जाने की मांग रखी है।
 
उल्लेखनीय है कि विधायक के इन सुझावों को विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाले संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह ने भी गंभीरता से लिया है। सिंह ने कहा है कि वे हल्दीघाटी युद्ध को लेकर आई सिफारिशों को हिस्ट्री बोर्ड ऑफ स्टडीज के पास भेज रहे हैं। बोर्ड इसकी जांच करेगा और फिर अकैडमिक काउंसिल को अप्रूवल के लिए भेजेगा।