• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mafia Atiq Ahmed's shooter Balli Pandit arrested
Last Modified: प्रयागराज (उप्र) , शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (00:09 IST)

माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार - Mafia Atiq Ahmed's shooter Balli Pandit arrested
Mafia Atiq Ahmed's shooter Bally Pandit arrested : प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के ‘शार्प शूटर’ बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिपाठी को गुरुवार को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एडीसी ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। बल्ली खुल्दाबाद थाने में पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित था। बल्ली के पास से एक तमंचा (315 बोर), दो कारतूस, 10 देशी बम और 2590 रुपए नकद बरामद किए गए।
 
पुलिस ने बताया कि बल्ली पंडित खुल्दाबाद थाने में पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित था। एक व्यापारी से हर महीने दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के लिए उसके खिलाफ हाल में खुल्दाबाद थाने में भादंसं की धारा 386 (मृत्यु का भय दिखाकर रंगदारी मांगना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद गिरोह के सदस्य रहे बल्ली पंडित के पास से एक तमंचा (315 बोर), दो कारतूस, 10 देशी बम और 2590 रुपए नकद बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर इस मुकदमे में भादंसं की धाराएं 411/504 और हथियार कानून की धाराएं 3//25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं 4/5 जोड़ी गई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्ली पंडित का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी बल्ली पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले वर्ष 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब सहित कई अभियुक्त फरार हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोली यूपी पुलिस