तिरुपति बालाजी में भक्त ने दान किए सोने के हाथ, जानिए क्या है इनके दाम
तिरुमाला। श्री वेंकटेश्वर स्वामी तिरूपति बाला जी मंदिर में एक भक्त ने शुक्रवार को सोने के हाथ दान दिए। इनकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, तमिलनाडु के तंगदुरई ने तिरुमाला स्थित बालाजी मंदिर में 'अभय हस्तम' और 'कटी हस्तम' का दान दिया। तंगदुरई ने सुप्रभात सेवा के दौरान 2.25 करोड़ के यह आभुषण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दान दिए।