गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lord Balaji devotee to donate golden hands in Tirupthi temple
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (09:58 IST)

तिरुपति बालाजी में भक्त ने दान किए सोने के हाथ, जानिए क्या है इनके दाम

तिरुपति बालाजी में भक्त ने दान किए सोने के हाथ, जानिए क्या है इनके दाम - Lord Balaji devotee to donate golden hands in Tirupthi temple
तिरुमाला। श्री वेंकटेश्वर स्वामी तिरूपति बाला जी मंदिर में एक भक्त ने शुक्रवार को सोने के हाथ दान दिए। इनकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
 
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, तमिलनाडु के तंगदुरई ने तिरुमाला स्थित बालाजी मंदिर में 'अभय हस्तम' और 'कटी हस्तम' का दान दिया। तंगदुरई ने सुप्रभात सेवा के दौरान 2.25 करोड़ के यह आभुषण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दान दिए। 
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : दिल्ली-एनसीआर को मिल सकती है गर्मी से राहत, यहां लू का प्रकोप