नोएडा में विधायक पंकज सिंह के घर के पास लूट
नोएडा। योगी सरकार के सख्त रवैये के बाद भी उत्तरप्रदेश में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। नोएडा के सेक्टर 50 में अपराधियों ने स्थानीय विधायक और गृहमंत्री राजनाथसिंह के बेटे पंकज सिंह के घर के ठीक पास बंदूक के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
मेघदूतम पार्क के पास हुए एक हादसे में बाइक पर आए दो लोगों ने बंदूक के बल पर सेनापति नामक युवक को लूट लिया। उन्होंने एक युवक से मोबाइल, चेन और सोने की अंगूठी आदि छिनकर फरार हो गए।
घटनास्थल से कुछ ही दूर खड़े लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवारों को चिल्लाया। इस पर वे गोली चलाकर फरार हो गए।
वारदात के बाद पुलिस की गाड़ी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बाइक सवार का पीछा भी किया। यह घटना जिस स्थान पर हुई वहां से कुछ ही देर पहले पुलिस वैन गुजरी थी। अप्रैल में एफ ब्लॉक में इस तरह की पांच घटनाएं हो चुकी है।