Last Modified: समस्तीपुर ,
शनिवार, 23 जुलाई 2016 (12:45 IST)
समस्तीपुर में ट्रेन से विदेशी शराब बरामद
समस्तीपुर। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर स्टेशन पर शनिवार को रेल पुलिस ने एक ट्रेन से 67 बोतल विदेशी शराब बरामद की।
रेल पुलिस उपाधीक्षक स्मिता सुमन ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में छापा मारकर एक डिब्बे में रखी गई 67 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान इस धंघे में शामिल लोग फरार हो गए।
सुमन ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद रेल पुलिस अधीक्षक बीएन झा के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल में शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। (वार्ता)