• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. People breaking I phone in China
Written By
Last Modified: बीजिंग , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (12:48 IST)

अमेरिका से चीनी नाराज, आईफोन पर उतार रहे हैं गुस्सा...

I phone
बीजिंग। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में दक्षिण चीन सागर पर लड़ाई हारने के बाद से चीन में लोग अमेरिका से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उनका सारा गुस्सा एप्पल और केएफसी जैसी अमेरिकी कंपनियों पर उतर रहा है। 
 
आर्बिट्रेशन के इस फैसले के पीछे अमेरिका का हाथ होने की आशंका के चलते पर चीनी अमेरिकी कंपनियों के विरोध में आईफोन तोड़ रहे हैं और फूड चेन कंपनी केएफसी का बहिष्कार कर रहे हैं। आईफोन तोड़ने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं। लोगों का मानना है कि फिलीपीन्स ने अमेरिका की शह पर ऐसा किया है।
 
यहां के लोग इस तरह की हरकतें कर देशभक्ति दिखाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि उनकी यह प्रतिक्रिया अमेरिकी कंपनियों को खासी महंगी पड़ रही है। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
#Webviral फायर पान के बारे में सुना है कभी, आ गया आग वाला पान Video