मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lightning strikes Odisha
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , गुरुवार, 2 जून 2016 (09:10 IST)

ओडिशा में बिजली गिरी, 14 की मौत

Lightning
भुवनेश्वर। ओडिशा में विभिन्न स्थानों पर बुधवार को बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए।         
       
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिजली गिरने के कारण भुवनेश्वर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग झुलस गए। इसी तरह केंद्रपारा में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य झुलस गए। बिजली गिरने के कारण बुधवार को भद्रक, गंजम और मयूरभंज जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई।         
 
रिपोर्टों के अनुसार सुंदरपदा-जटनी रोड के पास पंचागांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग झुलस गए। जबकि धौली के नजदीक बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंजम जिले में शिखरपुर गांव में हिंजली ब्लॉक में बिजली गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई ।        
        
मयूरभंज जिले में खूंटापाला गांव के रासगोविंदपुर ब्लॉक में बिजली गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में फैसला आज