Last Modified: अहमदाबाद ,
गुरुवार, 2 जून 2016 (09:36 IST)
गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में फैसला आज
अहमदाबाद। 2002 के गोधरा कांड के बाद गुलबर्ग सोसाइटी में हुए दंगों के मामले में एक विशेष एसआईटी अदालत आज अपना फैसला सुना सकती है। इस सोसाइटी में हुए दंगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोग मारे गए थे।
विशेष अदालत के न्यायाधीश पी बी देसाई 22 सितंबर 2015 को ट्रायल संपन्न होने के आठ महीने से भी ज्यादा समय बाद ये फैसला सुनाएंगे। मामले की निगरानी कर रहे उच्चतम न्यायालय ने एसआईटी अदालत को निर्देश दिया था कि वह अपना फैसला 31 मई तक सुनाए।
इस मामले में एसआईटी ने 66 आरोपियों को नामजद किया था जिनमें से नौ आरोपी पिछले 14 साल से जेल में हैं जबकि बाकी आरोपी जमानत पर हैं। एक आरोपी बिपिन पटेल असरवा सीट से भाजपा का निगम पार्षद है। (भाषा)