अयोध्या के शहीद राजकुमार यादव को नम आंखों से विदाई
अयोध्या। गत शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए अयोध्या के लाल कोबरा कमांडो राजकुमार यादव को मंगलवार को नम आंखों एवं पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरी अयोध्या सरयू तट पर उमड़ पड़ी। सशस्त्र बल के जवानों ने शहीद को सलामी दी। सरयू के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ यादव का अंतिम संस्कार किया गया। यादव के पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इससे पहले देर रात शहीद का पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंचा। जैसे ही शहीद का शव पहुंचा परिवार और आसपास के घरों में कोहराम मच गया। शहीद की पार्थिव देह रानोपाली स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गई थे। इनमें अयोध्या के कोबरा कमांडो राजकुमार यादव भी शहीदों में शामिल हैं।