Last Modified: गुवाहाटी ,
बुधवार, 18 मई 2016 (12:49 IST)
असम में भू-स्खलन, 5 की मौत
गुवाहाटी। असम के करीमगंज जिले में स्थित सोनाचिर्रा में भू-स्खलन से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण भू-स्खलन से मंगलवार रात पहाड़ी के किनारे स्थित एक घर में रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों में 1 व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसकी 1 बेटी और 2 बेटे शामिल हैं। इस इलाके में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। (भाषा)