• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CM wants to kill me : Ajay Bhatt
Written By
Last Modified: देहरादून , बुधवार, 18 मई 2016 (13:45 IST)

सीएम मेरी हत्या कराना चाहते हैं : अजय भट्ट

सीएम मेरी हत्या कराना चाहते हैं : अजय भट्ट - CM wants to kill me : Ajay Bhatt
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी हत्या कराना चाहते हैं जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाकर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार को गिराने की अपनी नाकाम साजिश से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं।
 
मंगलवार देर शाम यहां जारी एक बयान में भट्ट ने आरोप लगाया कि सोमवार को उनके द्वारा ली जा रही एक समीक्षा बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग किया था। इसके विरोध में वे मंगलवार को रानीखेत में उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठे थे, जहां रावत ने कथित गुंडे भेज दिए।
 
भट्ट ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राजनीतिक संकट के दौरान हरीश रावत की कथित करतूतों को उजागर करने के लिए वे भाजपा से बदला लेना चाहते हैं और इसलिए वे उनकी हत्या कराना चाहते हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा इन बातों से डरने वाली नहीं है और मुख्यमंत्री और उनके साथियों को यह समझना चाहिए कि वह उनकी सरकार के कथित भ्रष्टाचार को बेनकाब करना जारी रखेगी।
 
उधर इन आरोपों को खारिज करते हुए रावत के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी राज्य सरकार को गिराने में विफल रहने की गहरी हताशा के चलते भाजपा नेता मुख्यमंत्री के खिलाफ एक बेबुनियाद और सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं।
 
कुमार ने कहा कि वह (भाजपा) गहरी हताशा में है। उसने एक निर्वाचित सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपए फूंक दिए लेकिन उसकी साजिश विफल हो गई। ये आरोप उसकी अपनी विफलता से जनता का ध्यान हटाने के लिए लगाए जा रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम सहयोगात्मक संघीय ढांचे में विश्वास करते हैं। हम कड़वाहट और दुश्मनी में यकीन नहीं करते। हम मानते हैं कि उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बलात्कार मामले में विधायक मोंसरेट को जमानत