लालू बोले, मोदी पर अब रोज बोफोर्स टैंक से फायर करेगी राजद...
पटना। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा खुद पर और अपने परिवार के सदस्यों पर लगाए गए आरोपों को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद अब रोज उन पर 'बोफोर्स टैंक से फायर करेगी।'
सुशील मोदी के खिलाफ जवाबी हमला शुरू करते हुए लालू ने कहा, 'हम रोजाना बोफोर्स टैंक से फायर कर सुशील मोदी के कारनामों को उजागर करेंगे।'
राजद प्रमुख द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता के कारनामों का खुलासा करने की बात कहे जाने के तुरंत बाद सुशील मोदी ने प्रसाद के खिलाफ एक ताजा आरोप जड़ते हुए अपने साथी प्रेमचंद गुप्ता को राज्यसभा का सदस्य और संप्रग-1 सरकार में मंत्री बनाये जाने के एवज में भारी राशि लिए जाने की बात कही। (भाषा)