उत्तर कोरिया ने दिया चीन-अमेरिका को झटका, क्या अब होगी सख्ती...
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के उत्तरी क्षेत्र से शनिवार तड़के एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर अमेरिका और चीन की धमकी को नजरअंदाज कर दिया है। अब दुनियाभर की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि इन दोनों देशों का अगला कदम क्या होगा?
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के हालिया असफल मिसाइल परीक्षण के चलते अमेरिका उसके खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा कर सकता है।
इस अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और चीन के आग्रह को दरकिनार करते हुए अपना मिसाइल परीक्षण किया। हालांकि यह परीक्षण असफल बताया जा रहा है लेकिन अमेरिका इससे काफी सकते में हैं और अब उत्तर कोरिया के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की जा सकती है।
अधिकारी के मुताबिक अब यह संभव है कि कुछ भी कार्रवाई की जा सकती है और उसके खिलाफ सीमित प्रतिबंधों का निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह मिसाइल परीक्षण एक तरह से भड़काऊ कार्रवाई है और नौ मई को होने वाले उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति चुनाव से पहले इसका अनुमान लगाया जा चुका था।
कुछ अधिकारियों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया के परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम प्रक्षेप्रास्त्र के परीक्षण को लेकर भी चिंतित है क्योंकि इसकी मारक क्षमता में अमेरिका आ जाएगा। अमेरिका अब उसके छठे परमाणु परीक्षण पर नजदीकी से नजर रख रहा है।
गौरतलब है कि कल अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलेरसन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक कार्यक्रम पर रोक नही लगाई गई तो इसके बहुत ही गंभीर परिणाम होगें। अधिकारी ने बताया कि इन आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा अगलें कुछ दिनों में की जा सकती है। (भाषा)