शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lady singham raids wearing burqa
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (12:05 IST)

गुजराती लेडी सिंघम ने बुर्का पहन ऐसे मारा जुए के अड्डे पर छापा, मचा हड़कंप

गुजराती लेडी सिंघम ने बुर्का पहन ऐसे मारा जुए के अड्डे पर छापा, मचा हड़कंप - Lady singham raids wearing burqa
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में एक महिला आईपीएस ऑफिसर मंजीता वंजारा ने बुर्का पहनकर लेडी सिंघम के रूप में जुआरियों के अड्डे पर जब अचानक छापा मारा तो जुआरियों को भागने का मौका भी नहीं मिला। अड्डे पर छापा मारकर जुआरियों के पास से नकदी भी बरामद की। 
 
एसीपी मंजीता वंजारा को यह जानकारी मिली कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदीला झील के इलाके में जुए के एक अड्डे पर शेर मोहम्मद उर्फ शेरू और नसीरखान पठान इलाके में जुए का अड्डा चलाते हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और कुछ गाड़ियों समेत करीब सवा लाख रुपए का सामान सीज कर दिया है।
 
सूत्रों का कहना है कि इलाके में शराब और जुए पर काबू पाने के लिए संयुक्त आयुक्त डीबी वाघेला ने एसीपी वंजारा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें चंदोला झील के नजदीक सिराजनगर में शेरू और पठान के अड्डे पर रेड करने के निर्देश दिए थे।
 
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शेरू और उसके आदमियों की नजर से बचने के लिए एसीपी वंजारा ने बुरका पहना और तब छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि शराब और जुआ रोकने के लिए सेक्टर-2 की सीमा में ऐसी छापेमारी की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। 
ये भी पढ़ें
भगवान कृष्ण पर किया था विवादास्पद ट्वीट, प्रशांत भूषण ने मांगी माफी...