बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Krishna Raj Kapoor's funeral on Monday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018 (00:42 IST)

सिख और हिन्दू रीति से किया 'हिन्दी सिनेमा की प्रथम महिला' कृष्णा राज कपूर का अंतिम संस्कार

Krishna Raj Kapoor
मुंबई। दिवंगत राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई जिसमें हिन्दी फिल्म जगत के लगभग सभी बड़े कलाकारों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। 87 वर्षीय कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके शव को चेम्बूर में उनके आरके बंगला पर दिनभर दर्शन के लिए रखा गया था और चेम्बूर शवदाहगृह के लिए एक एम्बुलेंस में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें उनकी तस्वीर लगी हुई थी।
 
 
उनका अंतिम संस्कार करीब 40 मिनट तक सिख और हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक किया गया। उनके बेटे रणधीर और राजीव ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। उनकी पौत्री करीना और रिद्धिमा, बेटी रीमा जैन, पौत्र अरमान और अदार तथा शशि कपूर के बेटे भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे। ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू और बेटे रणबीर के साथ मौजूद नहीं थे। वरिष्ठ अभिनेता हाल में उपचार के लिए अमेरिका गए थे।
 
अंतिम संस्कार के दौरान शवदाहगृह में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, अनिल अंबानी, संजय कपूर, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मौजूद थे।
 
बॉलीवुड से आमिर खान, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, संजय दत्त, फराह खान, अमृता अरोड़ा, अनु मलिक, जितेन्द्र, राकेश रोशन, रोहित धवन, प्रिया दत्त, डैनी डेंगजोप्पा और प्रेम चोपड़ा ने उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन किए।
 
राज कपूर ने कृष्णा मल्होत्रा से मई 1946 में शादी की थी और दंपति को 5 बच्चे थे- 3 बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर तथा 2 बेटियां ऋतु और रिमा। कृष्णा राज कपूर हमेशा सुर्खियों से दूर रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तानाजी में अजय देवगन की हीरोइन हुई फाइनल, करोड़ों के सेट तैयार