गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Keshav Prasad Maurya's son's accident in UP
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मार्च 2022 (19:38 IST)

UP में केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का एक्सीडेंट, कार और ट्रैक्टर में हुई टक्‍कर

UP में केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का एक्सीडेंट, कार और ट्रैक्टर में हुई टक्‍कर - Keshav Prasad Maurya's son's accident in UP
उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य शनिवार को मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ में दर्शन करने जा रहे थे, तभी जिले के कालपी कस्बे में उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने उनका प्राथमिक उपचार कराया।
 
जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य अपने 3 साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा मां का दर्शन करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही योगेश मौर्य की कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली एवं कस्बा कालपी में पूर्व विधायक छोटेसिंह की कोठी के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।
 
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में योगेश मौर्य को हल्की चोटें आईं। इसके बाद तत्काल ही कोतवाली कालपी का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। योगेश मौर्य को अस्पताल में भर्ती न करके लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रखा गया है। वहां पर चिकित्सकों की टीम को बुलाकर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित पूरा जिला प्रशासन अतिथि गृह पहुंच गया। दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर कार को क्रेन की सहायता से राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया। रवि कुमार ने बताया कि योगेश मौर्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
 
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि 'मां पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों के परामर्श से कुछ देर में पुन: मां पीतांबरा के दर्शन पूजन के लिए प्रस्थान करेंगे। (Photo Courtesy: Social Media)
ये भी पढ़ें
IIT मद्रास की शोधार्थी ने यौन शोषण का आरोप लगाया, AIWA की कड़ी कार्रवाई की मांग