• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala nursing recruitment scam: Prime accused arrested
Written By
Last Modified: कोच्चि , बुधवार, 29 मार्च 2017 (11:31 IST)

केरल नर्सिंग भर्ती घोटाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

केरल नर्सिंग भर्ती घोटाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Kerala nursing recruitment scam: Prime accused arrested
कोच्चि। केरल में हुए करोड़ों रुपए के नर्सिंग भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया।
 
कुवैत में काम करने के लिए नर्सों की भर्ती करने वाली एक निजी एजेंसी के मालिक उतुप वर्गीज को सीबीआई ने खाड़ी देश से वापसी पर बुधवार को सुबह गिरफ्तार किया।
 
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उतुप वर्गीज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्गीज पर कुवैत में नर्सो की भर्ती की आड़ में 300 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। इस कथित घोटाले के दो साल पहले सामने आने पर वर्गीज खाड़ी देश चला गया था।
 
इस सिलसिले में सीबीआई कोच्चि में प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स ए. एडोल्फस को पहले ही वर्गीज के साथ मिलकर नर्सों को कुवैत भेजने की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए नर्सों की भर्ती से जुड़े घोटाले में एडोल्फस अन्य प्रमुख आरोपी है।
 
वित्तीय फर्जीवाड़ा से जुड़े इस अपराध को कथित रूप से कोच्चि के एक फर्म ने अंजाम दिया है जो कुवैत के लिए नर्सों की भर्ती करती है। फर्म ने पिछले एक साल में सैकड़ों नर्सों की भर्ती की है और प्रत्एक से फीस के रूप में 19.50 लाख रूपए लिए। जबकि एजेंसी को सेवा शुल्क के रूप में महज 19,500 रूपए लेने थे।
 
फर्म पर आरोप है कि उसने 19.50 लाख रुपए देने वाले आवेदकों से जबरन लिखित में लिया कि उन्होंने अनिवार्य सेवा शुल्क के रूप में महज 19,500 रुपए ही दिए हैं। भर्ती एजेंसी पर आयकर की छापेमारी के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। (भाषा)