कोरोना मरीजों के लिए केजरीवाल चलाएंगे योग कक्षाएं
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार घर पर ही पृथक-वास में रह रहे कोविड-19 के मरीजों के लिए बुधवार से ऑनलाइन योग कक्षाएं शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत संक्रमितों को योग कक्षाओं में पंजीकरण कराने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। बुधवार से प्रशिक्षित प्रशिक्षक सुबह-शाम एक घंटे कक्षाएं लेंगे। हर कक्षा में 15 मरीज होंगे। इस दौरान प्रशिक्षक और मरीज एक-दूसरे से बात भी कर पाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि योग से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने घर पर ही पृथक-वास में रह रहे करीब 40,000 मरीजों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था की है।