शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Private offices in Delhi shall be closed: DDMA
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (12:08 IST)

DDMA का बड़ा फैसला, दिल्ली में प्राइवेट ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम, नहीं खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार

DDMA का बड़ा फैसला, दिल्ली में प्राइवेट ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम, नहीं खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार - Private offices in Delhi shall be closed: DDMA
नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों को बंद रखने के मंगलवार को निर्देश जारी किए।
 
जो निजी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है।
 
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं।
 
शहर के सरकारी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं।