• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. DDMA may impose restrictions in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (16:01 IST)

DDMA की मीटिंग में बड़ा फैसला, दिल्ली में लग सकती है कुछ और पाबंदियां

Delhi
नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक खत्म हो गई। बैठक में फैसला किया गया कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा। हालांकि तेजी से बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कुछ और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।
 
दिल्ली में रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी लग सकती है, हालांकि रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा चल सकती है। वीकली मार्केट को लेकर भी सख्‍त कदम उठाए जा सकते हैं।
 
DDMA ने राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल को और सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
 
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी/सलाहकार अनिल मित्तल (दिल्ली पुलिस) के अनुसार, 'लगभग 1000 पुलिस कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वे सभी पृथक-वास में हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ड्यूटी में शामिल होंगे।'
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को कोविड 19 के 22,751 नए मामले सामने आए थे जबकि 17 लोगों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट अब 23.53 फीसदी रहा था।
 
हाल में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी। SOP के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
बजट 2022-23 : बिरला और नायडू ने सुरक्षित बजट सत्र आयोजित करने को लेकर की चर्चा