सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal collecting funds from militant groups: Sukhbir Badal
Written By
Last Updated :फिरोजपुर , गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (08:39 IST)

सुखबीर का सवाल, उग्रवादी संगठनों से धन क्यों ले रहे हैं केजरीवाल...

Arvind Kejriwal
फिरोजपुर। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को पंजाबियों को बताना चाहिए कि वह उग्रवादियों के मुखौटा संगठनों के साथ मेल-मिलाप क्यों कर रहे हैं और उनसे धन क्यों ले रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि केजरीवाल ना सिर्फ उग्रवादियों के मुखौटा संगठनों के साथ संबंध बढ़ा रहे हैं बल्कि उनसे धन भी ले रहे हैं। सुखबीर ने सवाल किया, उन्हें पंजाबियों को बताना चाहिए कि कड़ी मेहनत से हासिल की गई पंजाब की शांति को भंग करने को प्रतिबद्ध कट्टरपंथी तत्वों के साथ उन्होंने क्या समझौता किया है।
 
उन्होंने कहा कि आप अखंड कीर्तनी जत्था के साथ नाश्ते पर बैठक क्यों कर रहे हैं, जबकि यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुखौटा संगठन है? उन्होंने कहा, आप यूनाइटेड अकाली दल के मोखान सिंह से क्यों मिले, जो तरन तारन में आयोजित अलगाववादी सम्मेलन का मुख्य आयोजक था? (भाषा)