रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal BBC interview
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 नवंबर 2016 (12:39 IST)

बीबीसी से साक्षात्कार में भड़के केजरीवाल, जानिए क्यों...

बीबीसी से साक्षात्कार में भड़के केजरीवाल, जानिए क्यों... - Kejriwal BBC interview
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नोटबंदी के बाद से ही सरकार के खिलाफ काफी मुखर नजर अा रहे हैं। बीबीसी हिंदी से साक्षात्कार के दौरान 'नोटबंदी' से जुड़ेे एक सवाल पर भड़क गए। 
 
फेसबुक लाइव पर किए गए इस साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि वे नोटबंदी के प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के खिलाफ हैं। इससे देश की जनता को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी और उनके फैसले से सख्त नफरत है। यह सरकार आम आदमी की जेब से करीब ग्यारह लाख करोड़ रुपए निकलवाकर, उन्हें बैंकों में जमा करवाना चाहती है। ताकि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों का लोन माफ किया जा सके।


इस साक्षात्कार में केजरीवाल ने नोटबंदी को देश का अब तक का 'सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। सबूत के तौर पर केजरीवाल ने कुछ असत्यापित कागजात का हवाला दिया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार के एक गलत फैसले के चलते देश के 55 निर्दोष लोगों की मौत हुई है।

जब साक्षात्कार ले रहे पत्रकार ने कहा कि इन 55 लोगों की मौत नोटबंदी के चलते हुई, बीबीसी इस तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। केजरीवाल भड़क उठे।

वीडियो साभार : बीबीसी यूट्यूब
ये भी पढ़ें
मोदी ने की इंदिरा जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित