शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal attacks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (22:59 IST)

केजरीवाल बोले, धोखा दे रही है मोदी सरकार, 10 रुपए प्रति लीटर कम हो पेट्रोल-डीजल के दाम

केजरीवाल बोले, धोखा दे रही है मोदी सरकार, 10 रुपए प्रति लीटर कम हो पेट्रोल-डीजल के दाम - Kejriwal attacks Modi government
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर देश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी कीमतों में कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की जानी चाहिए।
 
केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी करने के तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, 'मोदी सरकार ने उत्पाद शुल्क में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की और आज कीमतों में महज ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी। यह धोखा है।
 
केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कम से कम 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 19.48 प्रति लीटर करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार के पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 19.48 प्रति लीटर करने के कारण ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ रही है।' (वार्ता)