• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Red alert in three districts of Kerala on Sunday, CM calls emergency meet
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (10:26 IST)

केरल में फिर आ सकता है जलप्रलय, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और चक्रवाती तूफान की चेतावनी

केरल में फिर आ सकता है जलप्रलय, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश और चक्रवाती तूफान की चेतावनी - Red alert in three districts of Kerala on Sunday, CM calls emergency meet
तिरुवनंतपुरम। मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक भारी बारिश और 7 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने एवं चक्रवाती तूफान आने का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
 
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बुधवार देर रात ट्वीट कर भारी बारिश और रेड अलर्ट के बारे में जानकारी दी। सीएमओ ने ट्वीट किया कि मौसम विभाग ने केरल में 4, 5, एवं 6 अक्टूबर को कई स्थानों पर 12 से 20 सेमी बारिश और 7 अक्टूबर को 21 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
 
सीएमओ ने बताया कि दक्षिणपूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है। कम दबाव से एक चक्रवाती तूफान विकसित होने की आंशका है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 5 अक्टूबर से तटीय को क्षेत्रों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए और 4 अक्टूबर के बाद कोई भी समुद्र में नहीं जाए।
 
कम दबाव और चक्रवाती तूफान से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने तीन जिलों इडुकी, पलक्कड़ और त्रिशूर में 7 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 5 अक्टूबर को केरल के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें
नहीं मिल रही राहत, फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम