• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sapaks Bhopal rally Train cancles
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (23:50 IST)

सपाक्स का बड़ा आरोप, क्रांति रैली विफल करने के लिए सरकार ने निरस्त की कई ट्रेनें

सपाक्स का बड़ा आरोप, क्रांति रैली विफल करने के लिए सरकार ने निरस्त की कई ट्रेनें - Sapaks Bhopal rally Train cancles
भोपाल। सपाक्स समाज की 30 सितंबर को भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर क्रांति रैली आयोजित है। इस रैली के एक दिन पूर्व शनिवार को रेलवे ने कटनी, बीना, गुना, ग्वालियर आदि स्थानों से आने वाली कई ट्रेनें निरस्त या स्थगित कर दी हैं।
 
सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि सपाक्स की रैली में लाखों कार्यकर्ताओं के आने का फीडबैक मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने रैली को विफल करने का कुचक्र रचा है।
 
त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे ने 29 सितंबर को प्रेस नोट जारी कर कटनी—मुड़वारा—बीना पैसेंजर, बीना—मुड़वारा—कटनी पैसेंजर, भोपाल—बिलासपुर तथा बिलासपुर—भोपाल पैसेंजर, बीना—गुना व गुना—बीना पैसेंजर, बीना—कोटा, कोटा बीना, झांसी—बीना, बीना—झांसी पैसेंजर 29 व 30 सितंबर के लिए निरस्त कर दी गई हैं। 
साथ ही ग्वालियर—भोपाल, भोपाल—ग्वालियर तथा ग्वालियर—बीना, बीना ग्वालियर पैसेंतर गुना बीना व गुना भोपाल के मध्य निरस्त कर दी हैं।
 
त्रिवेदी ने कहा कि इसके लिए रेलवे ने घटिया सा कारण देते हुए कहा गया है कि कटनी—बीना—गुना रेलखंड पर कोल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 12 ट्रेनें निरस्त, 4 आंशिक निरस्त तथा एक को री—शेड्यूल किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे तथा केन्द्र सरकार की इन ट्रेनों को निरस्त करने पर निंदा की है।
ये भी पढ़ें
सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, नेताजी की हत्या में स्टालिन की भूमिका थी