गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rss changes stance on sabarimala said kerala govt ignored sentiments while implementing sc verdict
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (08:21 IST)

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को केरल सरकार ने किया लागू तो RSS बोला- दुर्भाग्यपूर्ण

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को केरल सरकार ने किया लागू तो RSS बोला- दुर्भाग्यपूर्ण - rss changes stance on sabarimala said kerala govt ignored sentiments while implementing sc verdict
केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मिली सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान आया है। 
 
आरएसएस ने बुधवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार करते समय श्रद्धालुओं की भावना की अनदेखी नहीं की जा सकती। 
 
इसके साथ ही आरएसएस ने सभी संबंधित पक्षों से एक साथ आने तथा ‘न्यायिक विकल्प से भी’मसले का हल करने का आह्वान किया। आरएसएस ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।
 
आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने एक बयान में कहा कि सबरीमाला देवस्थानम के संबंध में हालिया फैसले पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आई हैं। हम भारत में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न मंदिरों में अपनाई जा रही परंपराओं का सम्मान करते हैं और हमें माननीय उच्चतम न्यायालय का भी सम्मान करना होगा।
 
आरएसएस ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और आरएसएस आध्यात्मिक और सामुदायिक नेताओं सहित सभी पक्षों से एक साथ आने तथा मुद्दे के विश्लेषण और समाधान के लिए न्यायिक विकल्पों पर भी गौर करने का आह्वान करता है।
 
आरएसएस ने जोर दिया कि यह एक स्थानीय मंदिर परंपरा और विश्वास का मुद्दा है जिससे महिलाओं सहित लाखों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

उसने रेखांकित किया कि फैसले पर विचार करते हुए भक्तों की इन भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जोशी ने कहा कि‘दुर्भाग्यवश, केरल सरकार ने भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखे बिना तत्काल प्रभाव से फैसले को लागू करने के लिए कदम उठाए हैं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने कविता लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा 'अच्छे दिन का कोड'