• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir Terrorism
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (08:44 IST)

इखवान कमांडर व वकील की कश्मीर में गोली मारकर हत्या

Srinagar
कश्मीर घाटी में रविवार शाम दो अलग-अलग घटनाओं में एक पूर्व सरकारी वकील और एक सरकार समर्थक बंदूकधारी 'इखवान' कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
 
पुलिस ने बताया कि पहली घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित पिंजूरा गांव में हुई, जब आतंकवादियों ने एक पूर्व सरकारी वकील इम्तियाज अहमद खान पर गोलीबारी की। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे दिन की आखिरी नमाज अदा करने के बाद एक स्थानीय मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि खान विपक्षी नेकां से जुड़े हुए थे।
 
वहीं दूसरी घटना उत्तर कश्मीर के बांदीपुर जिले के हाज्जन में हुई, जहां आतंकवादियों ने एक सरकार समर्थक बंदूकधारी 'इखवान' कमांडर अब्दुल राशिद पारे उर्फ राशिद बिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस तरह की हत्याओं की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। पारे को 4 गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीरिया में भीषण विस्फोट में 68 बच्चों सहित 126 की मौत