• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria bomb blasts
Written By
Last Updated :बेरूत , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (08:46 IST)

सीरिया में भीषण विस्फोट में 68 बच्चों सहित 126 की मौत

सीरिया में भीषण विस्फोट में 68 बच्चों सहित 126 की मौत | Syria bomb blasts
पांच साल से अधिक समय से चल रहे खूनी संघर्ष में सीरिया में एक निकासी स्थान पर हुए एक भीषण विस्फोट में बच्चों, सरकार समर्थकों और विपक्षी लड़ाकों सहित कम से कम 126 लोग मारे गए। इसके बाद वहां फंसी आबादी को दूसरे जगह भेजने की प्रक्रिया बहाल की गई।
 
यह विस्फोट अल रशीदीन इलाके में एक बस डिपो में हुआ, जहां से सरकार समर्थक हजारों समर्थकों को हटाया गया। इससे पहले उन्होंने घंटों इंतजार किया। 
 
आशंका है कि हमलावर मदद सामग्री से भरी वैन लेकर आया और उसे बसों के काफिले के नजदीक लाकर विस्फोटक से उड़ा दिया। यह हमला शनिवार शाम 3.30 बजे हुआ।
 
हालांकि, किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सरकारी मीडिया और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं। (एजेंसी)   
ये भी पढ़ें
नाजायज तलाक और अयोध्या मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अहम् फैसला