कश्मीर में 4 राइफलों के साथ कांस्टेबल फरार, अलर्ट
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के बडगाम में पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गार्ड रूम से 4 राइफलें लेकर फरार हो गया जिसके बाद मध्य और दक्षिण कश्मीर में एक चेतावनी जारी की गई है।
फरार कांस्टेबल की पहचान सैयद नावीद मुश्ताक के रूप में हुई है। वह बडगाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम में तैनात था। कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल दक्षिण कश्मीर में शोपियां का निवासी है और शनिवार शाम गार्ड रूम से वह 4 राइफलें (एसएलआर) के साथ फरार हो गया। उन्होंने कहा कि घाटी, विशेष रूप से पुलवामा, बडगाम और शोपियां में तैनात सुरक्षा बलों को चेतावनी जारी करके कहा गया है कि दक्षिण कश्मीर से निकलने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
मुश्ताक को दक्षिण कश्मीर में घुसने से रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर 'नाके' स्थापित किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं। (वार्ता)