गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kanwariya died in a road accident in Etah, Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2022 (16:57 IST)

UP के एटा में सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

UP के एटा में सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - Kanwariya died in a road accident in Etah, Uttar Pradesh
एटा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आगरा-बरेली राजमार्ग पर ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में मोटरसाइकल फिसलने से उस पर सवार एक कांवड़िए की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी दो कांवड़िए मोटरसाइकल पर सवार होकर कासगंज के सोरों लहरा घाट से गंगा जल लेने जा रहे थे और रास्ते में मिरहची कस्बे के पास एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकल बारिश के कारण सड़क पर फिसल गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में शिकोहाबाद निवासी कांवड़िए विवेक (25) की मौत हो गई तथा उसका साथी सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुशवाह ने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
UP: योगी के कैबिनेट मंत्री को हुई 1 वर्ष व 1500 रुपए जुर्माने की सजा, जमानत पर रिहा हुए राकेश सचान