रविवार, 28 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. ujjain Kanwar yatra news
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (11:42 IST)

बाइक सवार बदमाशों ने कावड़ियों को पीटा, इंदौर रोड पर चक्काजाम, लगी वाहनों की लंबी कतार

ujjain
उज्जैन। इंदौर-उज्जैन रोड पर तपोभूमि चौराहे के समीप गुरुवार रात को इंदौर से उज्जैन जा रही कावड़ यात्रा में शामिल कुछ यात्रियों के साथ एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट की। घटना के विरोध में कावड़ियों ने चक्काजाम कर दिया।
 
कावड़ यात्रियों से मारपीट के बाद बदमाश इंदौर की ओर भाग गए। मारपीट को लेकर कावड़ यात्रियों तथा अन्य लोग तपोभूमि चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए तथा जमकर नारेबाजी की।
 
चक्काजाम की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कावड़ यात्रियों को समझाइश देकर मार्ग से हटाया। पुलिस ने कावड़ यात्रियों को मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
जाम के कारण इंदौर रोड पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब पौन घंटे बाद चक्काजाम खुला और यातायात बहाल हुआ।

चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित (Live)