शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kangana Ranaut shares post about Mahatma Gandhi, says offering another cheek gets bheekh, not freedom
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (21:58 IST)

अब गांधीजी कंगना रनौत के निशाने पर, कहा- दूसरे गाल देने पर भीख मिलती है, आजादी नहीं...

अब गांधीजी कंगना रनौत के निशाने पर, कहा- दूसरे गाल देने पर भीख मिलती है, आजादी नहीं... - Kangana Ranaut shares post about Mahatma Gandhi, says offering another cheek gets bheekh, not freedom
नई दिल्ली। आजादी को टिप्पणी कर विवादों में फंसी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर महात्मा गांधी हैं।
 
कंगना ने कहा कि दूसरा गाल देने से आजादी नहीं मिलती, भीख मिलती है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस और भगतसिंह को महात्मा गांधी का सहयोग नहीं मिला।
 
कंगना ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगतसिंह को फांसी हो। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पुराने न्यूज पेपर का एक आर्टिकल शेयर किया है।
 
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप या तो गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के सपोर्टर। आप दोनों नहीं हो सकते। इसका फैसला खुद करें।
 
कंगना रनौत ने हाल ही एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कह दिया था कि 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी।
 
कंगना का कहना था कि असल में आजादी साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मिली है। उनके इस बयान से बवाल मचा हुआ है। कंगना के इस बयान पर लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें
पुनीत राजकुमार को कर्नाटक रत्न देने का ऐलान