मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Journalist molested at Delhi Metro station, accused arrested
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (15:42 IST)

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Metro
नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर एक महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने 10 मिनट में ही दो लड़कियों के साथ छेड़खानी की है। 
 
मेट्रो पुलिस के मुताबिक, 13 नवंबर की रात को आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक की सीढ़ियों से उतरते वक्त एक शख्स ने पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार ने कहा, पहले उन्हें लगा कि गलती से हुआ होगा लेकिन जब दोबारा उसने मुझे छुआ तो मुझे संभलने में कुछ वक्त लगा। वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
 
पीड़िता एक अंग्रेजी दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार है और उसने यमुना बैंक थाने में घटना के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी की तस्वीर निकल आई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में यहां पार्क मत करना वाहन, लगेगा पांच हजार का जुर्माना