Last Modified: चंडीगढ़ ,
शनिवार, 6 मई 2017 (18:44 IST)
15 हजार नौकरियां, खाली हैं पुलिसकर्मियों के पद
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिसकर्मियों के सभी 15000 रिक्त पद वर्ष 2018 तक भरने के लिए रोडमैप बनाया है तथा इसमें से दस हजार पदों को भरने के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को लिखा जा चुका है।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने शनिवार को बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए एक साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया है।